Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar Board Matric Exam Form 2024.

Pooja Gupta

By Pooja Gupta

Published On:

Bihar Board 10th Compartment Exam Form 2023.

 

 

Bihar Board Matric Exam Form 2024

Bihar Board 10th Exam Form 2024 : बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले बिहार के सभी पंजीकृत / नियमित (Regular / Private) और पिछले वर्ष अनुपस्थित या फेल और अपने पिछले वर्ष के प्रातांक से नाखुश छात्र एवं छात्राओं के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से Bihar Board Matric Exam 2024 में शामिल के लिए सभी छात्र-छात्राओं से Form भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है ।

Bihar Board 10Th Matric Exam Form 2024 के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा 3 Sept से लेकर 17 Sept 2023 तक फॉर्म भरकर शुल्क जमा करने हेतु Official Notice प्रकाशित कर सभी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है । अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं पंजीकृत छात्र एवं छात्राएं हैं तो आप निश्चित तिथि से इस Bihar Board 10th Exam Form 2024 फॉर्म को भरकर अपने परीक्षा में शामिल होने की रास्ता को साफ कर ले ।

तो लिए इस Post के माध्यम से हम आप सभी को Bihar Board Matric Exam Form 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताते हैं। Bihar Board Matric Exam Form 2024 Important Document मे क्या सब लगेगा। इसके अलावा Bihar Board 10Th Exam Form 2024 को भरने के लिए Category Wise के उम्मीदवार से कितना फार्म शुल्क लिया जाएगा पूरे Category Wise जानकारी इस Article के माध्यम से आप विस्तार से देख ले । इसके अलावा फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक भी आपको इस Article के Important Link क्षेत्र में दिया गया है । और फार्म कहां से और कैसे भरे All Details विस्तार पूर्वक जान ले ।

Bihar Board Matric Exam Form 2024 Overview

BSEB 10th Form Start Date 20233 September 2023
BSEB 10th Form Last Date 202317 September 2023
Bihar Board 10th Exam Form PdfDownload
Bihar Board Form Date 2023 10thAvailable Now
Bihar Board 10th Exam Form 2023Download
Board NameBihar School Examination Board
Exam NameBSEB Matric Annual Examination 2024
Session Year2023 – 2024
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in
Join our Official TelegramJoin Now

Bihar Board Matric Exam Form 2024 Notification

Bihar School Examination Board (BSEB) Patna के द्वारा बिहार बोर्ड मैट्रिक सत्र 2023-24 के तहत पंजीकृत छात्र एवं छात्राओं के लिए BSEB Matric Exam Form 2024 जारी कर , Official Website के माध्यम से Notice जारी कर छात्र एवं छात्राओं को अपनी विद्यालय जाकर निर्धारित तिथि 3 Sept 2023 से लेकर 17 Sept 2023 तक निर्धारित शुल्क एवं Important Documents के साथ फॉर्म भरने को लेकर सुनिश्चित किया गया है अन्यथा बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 से वंचित कर दिया जाएगा । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना (BSEB Patna) के द्वारा Bihar Biard Matric Exam Form 2024 Download करने का लिंक भी Official Website पर प्रकाशित कर दिया गया है ।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की तरफ से बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक Exam Form 2024 भरने वाले अलग-अलग श्रेणी के छात्र एवं छात्राओं से अलग-अलग शुल्क लिया जाएगा जिसमे सामान्य श्रेणी के छात्रों को 1010 Rs. और SC, ST, EBC (BC-1) वर्ग को 895 Rs. लिया जायेगा। वहीं पिछले सत्र के फेल और अनुपस्थित छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग कैटेगरी के के लिए अलग-अलग Fee लिया जाएगा अपने श्रेणी अनुसार निर्धारित किए गए शुल्क से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए बिहार विद्यालय प्रचार समिति के द्वारा जारी किए गए Official Notification को जरूर पढ़ें।

EventDate & Details
Bihar Board Matric Exam Form 20243 Notice02/09/2023
BSEB Matric Exam Form 2024 Start Date04/09/2023
BSEB Matric Exam Form 2024 End Date12/09/2023
BSEB Matric Exam Form 2024 FeesGeneral – 1010 -/ और SC, ST, EBC (BC-1)- 895-/
BSEB Matric Exam 2024 DateComing Soon

BSEB Matric Exam Form 2024

अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्र एवं छात्राएं हैं तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक सूचना के अनुसार निश्चित समय अंतराल में अपने विद्यालय जाकर Bihar Board Matric Exam Form 2024 को 3 Sept 2023 से भर सकते हैं । बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से Bihar Board 10th Exam Form 2024 भरने की सही तरीका का विश्लेषण भी जारी किया है इस तरह से भरा जाएगा Bihar Board Matric Exam Form 2024

Steps

1.स्तर 2023 -24 के लिए सूचीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी के लिए :- यह प्रपत्र दो खंडो में यथा खंड -A और खंड- B में है | खंड -A में क्रमांक 01 से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है , जो विद्यार्थी के सूचीकरण विवरणों के आधार पर है | उसमे विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़-छाड़/परिवर्तन नहीं किया जाना है | विद्यार्थी द्वारा मात्र खंड-B में क्रमांक 18 से 35 तक के विवरणों को भरा जाना है |

2. स्तर 2022-23 के पूर्व के सत्रों के सूचीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती , कम्पार्टमेंटल , समुन्नत एवं क्वालीफाईग कोटि के विद्यार्थी के लिए :- यह प्रपत्र एकीकृत (बिना खंड -A और खंड- B के) है , जिसका उपयोग पूर्व सत्रों के सूचीकृत उन विद्यार्थियों के लिए किया जाना , जो पूर्ववर्ती परीक्षार्थी, कम्पार्ट मेंटलपरीक्षार्थी , समुन्नत परीक्षार्थी एवं क्वालीफाईग परीक्षार्थी के रूप में मैट्रिक मीडिएट वार्षिक परीक्षा , 2024 में सम्मिलित होना चाहते है |
फेल छात्र-छात्राये भी परीक्षा दे सकते हैं

परीक्षा अगर आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 या फिर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 में फेल हो गए हैं या फिर किसी करण अनुपस्थित थे तो भी आप बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भर सकते हैं यह जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने दिया है । इसके लिए आपको अपने विद्यालय जाकर प्रधानाध्यापक से परीक्षा फार्म प्राप्त कर अतिरिक्त शुल्क के साथ फॉर्म को जमा करना होगा ।

Bihar Board 10th Exam Form 2024 Fees Details 

EventsGeneralSC, ST, EBC (BC-1)
परीक्षा आवेदन पत्र का शुल्क70.0070.00
परीक्षा शुल्क115.00
लोकल लेवी430.00430.00
अंक-पत्र शुल्क170.00170.00
औपबंधिक प्रमाण-पत्र शुल्क110.00110.00
विज्ञान और आंतरिक परीक्षा शुल्क55.0055.00
कूल950.00835.00
ऑनलाइन शुल्क शिक्षण संस्थान द्वारा ,जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी/मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जायेगा30.0030.00
सिर्फ व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 30.00/-30.00
कूल1010.00895.00

Bihar Board Matric Exam Form 2024 Important Document

  • Exam Form
  • Email I’D
  • Mobile Number
  • 9th Registration Card
  • Cast Certificate
  • Income Certificate
  • Aadhar Card
  • Passport size photo
  • Passbook
  • Other Documents.

BSEB 10th Exam Form 2024 ऐसे भरें

Bihar Board Matric Annual Exam 2024 में सम्मिलित होने हेतु फॉर्म भरने के लिए आपको अपनी विद्यालय जाना होगा लेकिन फॉर्म आप खुद बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के Official Website से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • इस फॉर्म को प्राप्त करने के लिए आपको निर्धारित तिथि से अपने विद्यालय जाये।
  • फॉर्म भरने के बाद Head Master द्वारा हस्ताक्षर, मुहर करा ले।
  • उसके बाद इसे सही प्रकार से भरकर जमा कर देना है |
  • Bihar Board 10th Exam Form 2024
  • उसके बाद ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र आपके स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा भरा जाएगा।

Bihar Board Helpline Number

अगर आपको बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है तो आप बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) : 0612-2230039 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप Board को reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर email भेजकर भी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Bihar Board 10th Exam Form 2024 Important Link :

Exam Form 2024Download Link
Bihar Board 10th Dummy Admit Card 2024 Check Here
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in
BSEB Intermediate Annual Examination, 2024 Check Here
Bihar Berojgari Bhatta 2023 Online Apply. Check Here
Join our Official TelegramJoin Now

Bihar Board 10th Exam Form 2024

 

Bihar Board Matric Exam Form 2024

 

BSEB 10th

 

BSEB 10Th 2024

 

BSEB 10th Exam

 

BSEB 10th Exam Form 2024

 

BSEB 2024

 

BSEB Exam 2024

 

Pooja Gupta

Pooja Gupta

द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी विभिन्न प्रमाणित स्रोतों पर आधारित होती है, जैसे सरकारी शिक्षा विभागों, प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों, और आधिकारिक वेबसाइटों से। यह जानकारी छात्रों और अभिभावकों को शैक्षिक योजनाओं, प्रवेश प्रक्रियाओं, छात्रवृत्तियों, और अन्य महत्वपूर्ण शैक्षिक सूचनाओं के बारे में अद्यतन करने के लिए दी जाती है। इसके अतिरिक्त,

Leave a Comment